22-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। कोलार रोड स्थित ललिता नगर में एक मंदिर परिसर में जहां बजरंग बली हनुमान एवं महादेव की प्रतिमाएं स्थापित हैं, पेरिस हाउसिंग सोसाइटी की अध्यक्ष द्वारा मंदिर की बाउंड्रीवाल तोड़कर उसे व्यावसायिक उपयोग पर त्वरित कार्रवाई हेतु नगर निगम कमिश्नर, सिटी प्लानर, एसडीएम कोलार एवं थाना प्रभारी को भी इस आशय की आवेदन दिए गए हैं। समिति अध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने बताया कि 10 वर्षों से मंदिर की जगह में प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होते आए हैं, यहां मंदिर निर्माण के उपरांत प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है। कॉलोनाइजर द्वारा मंदिर परिसर की बाउंड्री वॉल तोड़कर जबरदस्ती कब्जा कर उसे व्यावसायिक उपयोग में लिया जा रहा है, जबकि समिति के अनुमोदित मानचित्र में उपरोक्त जगह को कम्युनिटी हॉल के रूप में दर्शाया गया है। कॉलोनाइजर के इस कृत्य से रहवासियों में रोष व्याप्त है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो इस धार्मिक स्थान का परिवर्तन व्यावसायिक होने में देर नहीं होगी। धर्मेन्द्र, 22 मई, 2025