भोपाल(ईएमएस)। शहर में इन दिनो अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान छेड़ा रखा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर विभागीय अमले द्वारा शहर के होटल, रेस्टोरेंट, सीमावर्ती इलाकों में संचालित ढाबों और रिसोर्ट पर लगातार छापामार कार्रवाई करते हुए चैकिंग करते हुए अवैध तरीके से शराब बेचने और परोसने वाले सफल रिट्रीट के मालिक पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार अन्य संस्थानों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुए। जानकारी के अनुसार बीती रात आबकारी अमले ने सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन पर एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर जी भदौरिया के नेतृत्व करीब एक दर्जन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें अवैध रूप से शराब पीने और परोसने के 28 प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध शराब की रोकथाम के लिए विभाग की तीन टीमों ने राजधानी के अलग अलग इलाकों में दबिश दी। इसमें एक टीम रायसेन रोड इलाके में सक्रिय रही, दूसरी टीम ने केरवा रोड तथा एक टीम ने बैरागढ़, नीलबड़ क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल ढाबों पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। आबकारी विभाग की टीम ने रौनक ढाबा, युवराज ढाबा, शामियाना रेस्टोरेंट, मित्रों ढाबा, जी सी रिट्रीट, ग्रेवाल, सफल रिट्रीट के साथ ही व्हाइट आर्किड, ट्री चैप्टर, वायु तथा फॉर्च्यून गार्डन आदि होटल ढाबे, रेस्टोरेंट्स चैक किए गए और अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों के साथ ही इन होटल ढाबों रेस्टोरेंट के संचालकों-मालिकों पर आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरण दर्ज किए। जुनेद / 22 मई