अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना सिविल लाइन इलाके सेंटर पॉइंट पर तेज आंधी और तूफान के कारण तीन मंजिला इमारत के ऊपर बनी दीवार भरभरा कर गिर गई। घटना में इमारत के नीचे खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को उपचार के लिए बुधवार की देर रात करीब 11ः00 बजे मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा निरीक्षण करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष शर्मा समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा के जिला अध्यक्ष बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 22 मई 2025