22-May-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा भीषण गर्मी के दृष्टिगत 15 जून तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03-06 वर्ष के बच्चों का अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03-06 वर्ष के बच्चों का अवकाश रहेगा। परन्तु केंद्रों पर पोषाहार वितरण, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, सामुदायिक आधारित गतिविधि, गृह भ्रमण एवं अन्य कार्य निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति होते रहेंगे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 22 मई 2025