क्षेत्रीय
22-May-2025


सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर किया था जानलेवा हमला बालाघाट (ईएमएस). जिले के नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी डाबरी अंतर्गत बिलालकसा के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर मामले में लांजी पुलिस ने 19 नामजद सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एसटीजी 06 हॉकफोर्स कैम्प पित्तकोना के सहायक सेनानी डॉ. शक्ति सिंह चौहान की सूचना पर पुलिस ने यह अपराध दर्ज किया है। इस मामले में मलाजखंड संयुक्त टांडा एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ धारा 109, 191(2), 191 (3), 190, 61 (2) बीएनएस, 25/27 आम्र्स एक्ट, 13 (1)(ए), 13 (1)(बी), 16 (1) बी, 20, 23 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार लांजी थाना क्षेत्र के डाबरी चौकी अंतर्गत जीआरबी डिविजन के 10-15 नक्सलियों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान के तहत 20 मई को सीआरपीएफ बी 207 कोबरा और हॉकफोर्स के जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया था। सर्चिंग अभियान के दौरान दोपहर करीब 2 बजे हॉकफोर्स की टीम बिलालकसा के जंगल में सर्चिंग कर रही थी। जंगलों में सूखे पत्ते होने की वजह से जवानों के टीम की होने की जानकारी नक्सलियों को लग गई। करीब 15-20 सशस्त्र नक्सलियों के समूह ने पुलिस पार्टी को देखकर उन पर 20-30 राउंड फायर कर दिए। जवानों को आत्मरक्षा के लिए पेड़ों व पत्थरों के पीछे आड़ लेनी पड़ी। जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सल घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौका स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं घटना स्थल से नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाई जा रही सोलर प्लेट, बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री और दवाईयों को बरामद किया है। इस घटना के बाद से जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। इन नक्सलियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध लांजी थाना पुलिस ने इस मामले में विकास उर्फ अनिल नगपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर उर्फ मंगलसिंह उर्फ छोटा दीपक उर्फ मेहतर उइके, प्रेम उर्फ प्रवीण उर्फ कुमराम उर्फ उमराव उर्फ गनपत मड़ावी, रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी, संतू उर्फ तीजूराम धर्मसिंह पोरेटी, रामसिंग उर्फ सम्पत उर्फ लखन मरावी, वीरु उर्फ वेंकटेश, अनुराधा उर्फ बसंती, मोहन उर्फ कैलू, रिंकी उर्फ रोजा, योगेश, लालू, देवसू, जयशीला, मायूर, सलेश, ईमला, सुमन, हुलास सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। भानेश साकुरे / 22 मई 2025