क्षेत्रीय
22-May-2025


पीएम आवास की राशि लेने के बाद भी पूर्ण नहीं कराए मकान नगर पालिका ने एक वर्ष पूर्व जारी किया था नोटिस बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किश्त लेने के बाद भी आवास पूरा नहीं कर पाएं हितग्राहियों से राशि वापस ली जाएगी। नगर पालिका परिषद बालाघाट ने इसके लिए प्रयास शुरु कर दिए है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के हितग्राहियों को नगर पालिका द्वारा दूसरी किश्त प्रदान करने वाले 146 हितग्राही और तीसरी किश्त लेने वाले 73 हितग्राही है। इन हितग्राहियों ने 2-2 लाख व 2.50-2.50 लाख रुपये प्राप्त करने के बाद भी आवास को पूरा नहीं कर सकें। नपा ने इन हितग्राहियों को नोटिस भी जारी किया था। तीन दिन का समय भी दिया था। बावजूद अभी तक किसी ने न तो कार्य को पूरा किया है और न ही नपा को कोई जवाब दिया है। अब ऐसे हितग्राहियों को आरआरसी जारी कर राशि वसूलने का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ बीडी कतरोलिया ने बताया कि नगर के 219 हितग्राहियों को करीब एक साल पहले राशि वापस करने के नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद अब तक न तो आवास पूरा किया और न ही राशि जमा की। अब नगर पालिका द्वारा आरआरसी जारी कर वसूली की जाएगी। ज्ञात हो कि नगर पालिका ने बीएलसी घटक अंतर्गत 146 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में कुल 29200000 और तृतीय किश्त के रुप में 18250000 रुपये का लाभ दिया जा चुका है। इस तरह नपा ने 219 हितग्राहियों को 4 करोड़ 74 लाख 50 हजार रुपये योजना में दिए है। नपा सीएमओ कतरोलिया ने कहा कि 219 हितग्राहियों को योजना के तहत दी गई राशि से आवास पूरा करें या राशि वापस करना होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। इसी तरह हितग्राहियों को ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए आवास पूरा कर सूचित करें या ली गई राशि वापस करनी होगी। जहां तक वसूली की बात है तो अब आगे तहसीलदार को नगर पालिका द्वारा वसूली योग्य हितग्राहियों की सूची सौंपनी होगी। उसके बाद तहसीलदार द्वारा एमपीएलआरसी के तहत धारा-164 में नोटिस जारी कर सूचित किया जाएगा। भानेश साकुरे / 22 मई 2025