राज्यपाल ने रजत वर्ग में किया सम्मानित बालाघाट (ईएमएस). राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा जिले की बैहर तहसील की ग्राम पंचायत पटवा को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के अंतर्गत राजभवन भोपाल के सांदीपनि सभागार में सम्मानित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग संदीप यादव, स्वास्थ्य आयुक्त तरूण राठी, मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं राज्य स्तरीय समारोह में जिले से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सीएमएचओ डॉ. उपलप के साथ उनकी टीम उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी वर्ष 2023 में जिले को टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड प्रदान किया जा चुका है। राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय यकृत मिशन का शुभारंभ किया गया। जिले की पटवा ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत अभियान में रजत वर्ग सम्मान मिलने पर कलेक्टर मृणाल मीना, जिपं सीईओ अभिषेक सराफ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है। भानेश साकुरे / 22 मई 2025