22-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) भगवान शिव के साथ ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट के खिलाफ इंदौर में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है जहां संघ के कार्यकर्ता व अधिवक्ता विनय जोशी निवासी सुदामानगर की शिकायत पर कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर बीएनएस (BNS) की धारा 196, 299, 302, 352, 353(2) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) में केस हुआ है। विनय जोशी ने अपनी दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि मैं एमपी हाईकोर्ट में अधिवक्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक भी हूं। मैं आज निपानिया स्थित इस्कान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने गया था। वहां से बाहर निकला तो मोबाइल पर हेमंत मालवीय नामक फेसबुक आईडी की टाइम लाइन पर कुछ इमेज देखी जो कि आरएसएस संगठन के विरुद्ध विद्वेषपूर्ण तरीके से उकसाने के लिए जानबूझ कर प्रसारित की गई है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस के स्वयंसेवक का आपत्तिजनक, अभद्र एवं अमर्यादित कार्टून शेयर किया गया है। इसके अलावा मेरे आराध्य भगवान शिव पर भी टिप्पणी की गई है। उससे मेरी, आरएसएस कार्यकर्ता और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके पीछे उसका आशय प्रतीत होता है कि वह समाज जनों को दंगा करने, कानून व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेने व हिंसा करने के लिए उकसाना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025