नरसिंहपुर में 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम मेले का आयोजन नरसिंहपुर,(ईएमएस)। जिले में 26 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नरसिंहपुर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों एवं अब तक उसमें की गई कार्यवाही की बिंदुवार जानकारी ली। इसमें कानून व्यवस्था, परिवहन, हैलीपेड, वैरीकेटिंग, मंचीय बैठक व्यवस्था, ग्रीन रुम, कारकेड, व्हीआईपी एंट्री, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, मंच साज सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रदर्शनी स्थल, स्टॉल तैयारी, विभिन्न शिलान्यास एवं भूमिपूजन, इन्वेस्टर्स मीट, सेक्टर अनुसार हितग्राही, कृषकों की बैठक व्यवस्था प्वाइंट अनुसार कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी आदि शामिल थे। ईएमएस/ राहुल वासनिक/ 22 मई 2025