देश के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण, इनमें नरसिंहपुर जिले का श्रीधाम रेलवे स्टेशन शामिल कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए सांसद कुलस्ते नरसिंहपुर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पुनर्विकसित श्रीधाम रेलवे स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते वर्चुअल रूप से शामिल हुए। विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, ब्रम्हचारी अचलानंद जी और अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम में पुनर्विकसित श्रीधाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम को देखा व सुना। इस अवसर पर पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम ठाकुर, श्रीमती अंजनी सोनी, गोटेगांवखेड़ा सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया, पंकज चौकसे, संतोष दुबे, नंदराम पाठक, अभिषेक पटेल, राजकुमार जैन, धनंजय नागेश, अभिषेक सोनी, मनीष जैन, शक्ति राजपूत, एसडीएम श्रीमती देवंती परते, एडीआरएम आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक शशांक गुप्ता, सर्वेश ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंडला सांसद कुलस्ते ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहास में पहली बार अमृत भारत स्टेशन योजना देश में लागू की। इसके अंतर्गत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों के साथ- साथ श्रीधाम रेलवे स्टेशन को शामिल किया है। यह नागरिकों और रेलवे के लिए खुशी का क्षण है। प्रधानमंत्री जी ने नया भारत की जो कल्पना की है वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि रेलवे में नागरिकों की सहूलियत के लिए भारत सरकार ने कई पहल की हैं। वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। विधायक नागेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीधाम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में जोड़कर रेलवे स्टेशन में फेस वन का कार्य किया गया है, जिसमें श्रीधाम रेलवे स्टेशन में अग्रभाग का स्वरूप बना है। इसके अलावा स्टेशन में प्रतीक्षालय, अलग- अलग शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, आवागमन, सहित अन्य कार्य के साथ- साथ प्लेटफार्म नंबर 3 में चित्रकला बनाई गई हैं। इसके अलावा नया ब्रिज सहित अन्य कार्य किये जायेंगे। उन्होंने अपेक्षा की कि जो भी कार्य रह गया है, उसे समय सीमा में शीघ्र पूरा किया जाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐसा ही सहयोग बना रहे, जिससे श्रीधाम विकास की धारा में आगे रहें। पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सबसे सुरक्षित यात्रा रेलवे मानी जाती है। नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार रेलवे स्टेशनों व नागरिकों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा अंडर ब्रिज व ओव्हर ब्रिज बनाने का कार्य कर रही है, जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस क्षेत्र में सरकार लगातार कार्य कर रही है। रेलवे स्टेशनों में लगातार जीर्णोद्धार व साफ- सफाई का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद कुलस्ते, विधायक नागेश व पूर्व राज्यमंत्री पटेल ने नागरिकों की सहूलियत और बच्चों को पढ़ाई के लिए इंदौर आने- जाने के लिए श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर ओव्हर नाईट एक्सप्रेस का स्टापेज करवाने की बात भी रखी। ईएमएस/ राहुल वासनिक/ 22 मई 2025