जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोंगाद्वार जलशोधन संयंत्र के क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते आज दिनांक 23 मई 2025 से 25 मई 2025 तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दिवसों में डायरेक्ट सप्लाई की जायेगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह जलप्रभारी दामोदर सोनी, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है। सुनील साहू / शहबाज / 22 मई 2025/ 09.00