जबलपुर, (ईएमएस)। हाईकोर्ट के सामने स्थित हज़रत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (कचहरी वाले बाबा) की दरगाह में आज उर्स शरीफ के अंतिम दिन कुल शरीफ का आयोजन किया गया है। बाद नमाज जुमा दोपहर 3 बजे महफिले रंग के साथ मनाया जाएगा, जिसमें शहर भर के अकीदतमंद शिरकत करेंगे। इस पाक मौके पर, जबलपुर के जाने-माने कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे । कुल शरीफ की फातिहा के बाद, लंगर ए आम तक़सीम किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से आए जायरीनों और स्थानीय लोगों को वितरित किया जाएगा। इस दौरान देश और समाज में अमन-चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं भी मांगी जाएंगी। दरगाह के सज्जादानशीन बाबर खां बंदानवाजी एवं खादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने जबलपुर की तमाम खानकाहों से जुड़े सूफी हज़रत और सभी अकीदतमंदों से इस मुबारक महफिल में शिरकत करने और सवाबे दारैन हासिल करने की गुजारिश की है। सुनील साहू / शहबाज / 22 मई 2025/ 09.00