हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर एक सट्टा खाईबाड़ को दबोचा है। जिसकिे पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पेन और हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती देर शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने पीठ बाजार में भूसा स्टोर वाली गली से एक सट्टा खाईबाड़ को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पेन और 3,350 रूपये बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुनील पुत्र शेर सिंह निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-10) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025