हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान कृपालनगर आश्रम के पास एक संदिग्धा देखा गया। जोकि पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। जिसकी हरकत को देखकर पुलिस के गश्ती दल का उस पर शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसको दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस के गश्ती दल ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सोनू प्रजापति पुत्र रामकृष्ण निवासी छत्रपति शिवाजी नगर हडको औरंगाबाद सिटी महाराष्ट्र मुम्बई हाल खानाबदोश हरिद्वार बताया है। (फोटो-12) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025