नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय रेलवे ने जून के पहले सप्ताह में कुल 18 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर डिविजन में न्यू कटनी जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते प्रभावित होंगी। कटंगी खुर्द से झालवाड़ा तक नई रेल लाइन जोड़ने का काम होने से न सिर्फ ट्रेनें रद्द की गई हैं बल्कि कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। यदि आप जून के पहले हफ्ते में ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है, वरना अंतिम समय में यात्रा रद्द करनी पड़ सकती है। जानें कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द- ट्रेन संख्या नाम रद्द रहने की तिथि 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4, 6 जून 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5, 7 जून 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 2, 5 जून 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 3, 6 जून 22867 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 3, 6 जून 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4, 7 जून 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जून 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जून 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5, 7 जून 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5, 7 जून 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून यदि आपने इन तारीखों के लिए टिकट बुक कर रखा है, तो तत्काल आईआरसीटीसी वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से स्टेटस चेक करें। रद्द ट्रेनों के टिकट का पूरा रिफंड रेलवे द्वारा स्वचालित रूप से किया जाएगा (यदि ऑनलाइन बुकिंग की गई हो)। वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें। इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपनी यात्रा से पहले अपडेट ज़रूर चेक करें ताकि असुविधा से बचा जा सके। हिदायत/ईएमएस 23मई25