जिला मेडिकल कॉलेज में एक 24 वर्षीय युवक की मौत के बाद हुआ हंगामा कोरबा (ईएमएस) कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज में एक 24 वर्षीय युवक की मृत्यु पश्चात हंगामा शुरू हो गया। मृतक की पहचान अनिकेत यादव कोहड़िया निवासी के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की उसको पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के परिजनों ने ड्यूटी चिकित्सक, कर्मचारी और नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मरीज बेड पर तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने कोई प्रयास नहीं किया। बल्कि उन्हें उल्टा सीधा जवाब दिया गया। इससे आक्रोशित परिजनों और शुभचिंतकों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही जिला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंच गया। प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनों की मांग है कि अनिकेत की मृत्यु के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले भी कोरबा मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के आरोप लगे हैं, जिसमें डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया था। 23 मई / मित्तल