कोलंबो (ईएमएस)। श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के साथ अपने टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला 17 से 21 जून के बीच गॉल में खेला जाएगा। हालांकि, मैथ्यूज सफेद गेंद के प्रारूप यानी वनडे और टी20 क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाते रहेंगे। मैथ्यूज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, कृतज्ञ ह्रदय और अविस्मरणीय यादों के साथ अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे अद्भुत प्रारूप, टेस्ट क्रिकेट से विदा लूं। बांग्लादेश के खिलाफ जून में पहला टेस्ट मेरे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा। मैथ्यूज ने आगे लिखा कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट में कमान संभाले। मैं सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैथ्यूज के टेस्ट करियर पर एक नजर डाले को उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2009 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अब तक 118 टेस्ट मैचों में 8167 रन बना चुके हैं। वह श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल कुमार संगकारा (12400 रन) और माहेला जयवर्धने (11814 रन) हैं। उनके करियर में 14 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। मैथ्यूज एक उपयोगी मध्यम गति के गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में 33 विकेट झटके हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मैथ्यूज के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें श्रीलंका क्रिकेट का असली सेवक बताया। बोर्ड ने कहा, 17 वर्षों तक आपके नेतृत्व, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन ने हमें गौरवान्वित किया है। टेस्ट क्रिकेट में आपकी यादगार पारियां और जुनून ने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। हम सफेद गेंद क्रिकेट में आपके भविष्य के योगदान की प्रतीक्षा करेंगे। मैथ्यूज के संन्यास के साथ ही श्रीलंका टेस्ट टीम एक नए युग में प्रवेश करेगी, जहां युवा खिलाड़ियों को अब बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। डेविड/ईएमएस 24 मई 2025