राष्ट्रीय
24-May-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। 54 वर्ष की उम्र में उन्होंने बीती रात अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की पुष्टि अभिनेता विंदू दारा सिंह ने एक बातचीत के दौरान की है, जिन्होंने उनके साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में काम किया था। शानदार अभिनेता मुकुल देव के निधन की खबर से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके साथियों और चाहने वालों के लिए यह खबर किसी गहरे आघात से कम नहीं है। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, मुकुल देव पिछले कुछ समय से खुद को सामाजिक जीवन से अलग-थलग कर चुके थे। माता-पिता के निधन के बाद वे गहरे अवसाद में थे और शायद ही किसी से मिलते थे। निधन की पुष्टि करते हुए विंदू दारा सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है और लिखा, रिप ब्रदर मुकुल देव। हेजटैग सन ऑफ सरदार-2 में आपका आखिरी गाना दर्शकों को हंसी और आनंद से भर देगा। मुकुल के करियर की शुरुआत दिल्ली में जन्मे मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से की थी। उन्होंने दूरदर्शन के लोकप्रिय शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी काम किया। उसी वर्ष उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने वजूद (1998), कोहराम (1999), मुझे मेरी बीवी से बचाओ (2001), यमला पगला दीवाना, और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। बहुभाषी सिनेमा में भी बिखेरा जलवा मुकुल देव ने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी बहुआयामी प्रतिभा ने उन्हें इंडस्ट्री में एक वर्सेटाइल कलाकार के रूप में पहचान दिलाई। 2011 में उन्हें ‘यमला पगला दीवाना’ में शानदार अभिनय के लिए 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार प्रदान किया गया था। मुकुल देव के निधन से भारतीय फिल्म जगत ने एक और प्रतिभाशाली अभिनेता को खो दिया है। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। हिदायत/ईएमएस 24मई25