नई दिल्ली (ईएमएस)। टेक सपोर्ट घोटाले के आरोपी अंगद सिंह चंडोक को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया है। चंडोक को एक अमेरिकी अदालत ने ऑनलाइन टेक सपोर्ट घोटाला चलाने के लिए दोषी माना था, इससे अमेरिकी नागरिकों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों से लाखों डॉलर की ठगी की गई थी। आरोपों के अनुसार, चंडोक ने कई फर्जी कंपनियां बनाकर उनका इस्तेमाल टेक सपोर्ट स्कीम के दवारा चुराए गए फंड को भारत और दूसरे देशों में ट्रांसफर करने के लिए किया। अमेरिकी न्याय विभाग ने मार्च 2022 में जारी बयान में आरोपी चंडोक की घोटाले में संलिप्तता के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें अमेरिकी वरिष्ठ नागरिकों को धोखाधड़ी से निशाना बनाने की बात कही गई। सीबीआई ने चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। उसके प्रत्यर्पण के बाद, भारत की एक अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी द्वारा उसकी हिरासत की मांग किए जाने की उम्मीद है। आशीष दुबे / 24 मई 2025