राष्ट्रीय
24-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात एटीएस ने कच्छ के दयापर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति का नाम सहदेव सिंह गोहिल है, जो अनुबंध आधारित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था। वह पाकिस्तान को भारतीय सेना की जानकारी देते हुए पकड़ा गया है। वह बीएसएफ और नौसेना की परियोजनाओं के फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं, उससे दो दिन पहले कच्छ से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान कच्छ में विभिन्न स्थानों का भी दौरा करेंगे। गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी 26 मई को माता के मढ़, भुज और नलिया एयरफोर्स बेस जाएंगे और 27 मई को वे भुज के मिर्जापुर रोड होनेवाली जनसभा को संबोधित करेंगे। हांलाकि मिली आधिकारिक सूचना के मुताबिक पीएम मोदी भुज में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन वे माता के मढ़ नहीं जाएंगे। भुज से ही पीएम मोदी माता के मढ़ के 33 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का ई लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की गुजरात आगमन से पहले पाकिस्तानी जासूस के पकड़े जाने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि एक पीएसआई को पाकिस्तान के माध्यम से जासूसी किए जाने की सूचना मिली थी। आरोपी सहदेवसिंह बीएसएफ और नौसेना की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था, जिसे विशेष टीम बनाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सहदेवसिंह अदिति भारद्वाज नामक एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था। जिसने सहदेव सिंह से बीएसएफ और नौसेना के बारे में जानकारी मांगी। आरोपी को 40,000 रुपये नकद भी दिए गए थे। आरोपी का फोन जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया गया है। वह पाकिस्तान में पाकिस्तान पीआईओ अदिति भारद्वाज से बात कर रहा था। पाकिस्तानी एजेंटों के पास ऐसे संवेदनशील लोगों की संपर्क सूची होती है, जिनसे वे संपर्क करते हैं, तो कुछ लोग जाल में फंस जाते हैं। व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में एक भारतीय नंबर का इस्तेमाल किया गया था। आरोपी ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं और उन्हें वापस पाने के लिए कार्रवाई चल रही है। सतीश/24 मई