जमशेदपुर,(ईएमएस)। जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार (38) ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। चारों के शव घर के एक कमरे में फंदे से लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार के साथ उनकी पत्नी डॉली देवी (35), बड़ी बेटी कृति कुमारी (13) और छोटी बेटी मइया (7) के रूप में हुई है। कथित तौर पर पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें पैसे के लेन-देन और मानसिक तनाव का जिक्र है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। देर सुबह तक नहीं खुला दरवाज़ा, तब खुला राज़ कृष्ण के पिता सुविंदा तिवारी ने बताया कि सुबह देर तक जब घर का दरवाज़ा नहीं खुला तो उन्होंने सोचा कि शायद सब देर से सोए हों इसलिए सो रहे हों। वे दवा लेने बाहर चले गए। शाम तक घर से कोई बाहर नहीं निकला तो अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। दरवाज़ा तोड़ने पर चारों के शव फंदे से लटके मिले। परिजनों के अनुसार, कृष्ण कुमार को 8 मई को कैंसर होने का पता चला था। तबीयत खराब होने पर पहले टीएमएच में जांच हुई और फिर पुष्टि के लिए मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल भी ले जाया गया। 19 मई को वे वापस लौटे थे। इसके बाद से वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। कृष्ण के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को टीएमएच में भर्ती कराने के लिए कंपनी में आवेदन दिया था, लेकिन बेटा मानसिक रूप से टूट चुका था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हिदायत/ईएमएस 24मई25