नई दिल्ली,(ईएमएस)। एलन मस्क के एक्स में 24 मई को एक बार फिर बड़ी तकनीकी खराबी देखने को मिली। शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक्स प्लेटफॉर्म डाउन था। इससे दुनियाभर के हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक्स के डाउन होने से यूजर्स न तो अपनी फीड्स देख पा रहे थे, न ही डायरेक्ट मैसेज भेज पा रहे थे और कुछ तो अपने अकाउंट में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे थे। बता दें दुनियाभर से 25,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं हैं। अमेरिका, भारत, कनाडा, फ्रांस, यूके, पेरू, मलेशिया और जर्मनी जैसे कई अन्य देशों में एक्स के अचानक बंद हो जाने से यूजर्स को कई परेशानियां हुईं। ग्लोबल इंटरनेट मॉनिटर ने स्पष्ट किया कि यह देश-स्तरीय इंटरनेट ब्लॉक या फिल्टरिंग की वजह से नहीं हुआ था बल्कि यह एक्स का ही अंतरराष्ट्रीय आउटेज है। इस एक हफ्तें में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इसे लेकर एक्स की इंजीनियरिंग टीम ने पोस्ट कर बताया कि हमारी टीम इस समस्या को ठीक करने के लिए 24 घंटे सातों दिन काम कर रही है। आपका धैर्य रखने के लिए धन्यवाद। हम जल्द ही अपडेट देंगे। यह समस्या कल के डेटा सेंटर आउटेज से जुड़ी हुई है। कुछ यूजर्स को लॉगिन और साइन-अप में दिक्कत आ रही है, नोटिफिकेशन एक्सेस नहीं हो पा रही और प्रीमियम फीचर्स भी इसका असर हुआ है। एक्स की इंजीनियरिंग टीम ने बताया है कि शनिवार को हुई बड़ी आउटेज का संबंध शुक्रवार से जारी डेटा सेंटर की तकनीकी समस्या से है। कंपनी ने माना कि यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत, परफॉर्मेंस स्लो होना, नोटिफिकेशन एक्सेस न कर पाने और प्रीमियम फीचर्स को एक्सेस करने से जुड़ी समस्याएं पेश आ रही हैं। पिछली आउटेज के दौरान कंपनी ने पोस्ट कर बताया था कि एक्स को पता है कि कुछ यूजर्स को परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। हम एक डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे सुधारने में सक्रिय है। रिपोर्ट्स में अब यह भी पता चला है कि यह गड़बड़ी गुरुवार सुबह ओरेगन स्थित एक्स के डेटा सेंटर में लगी आग की वजह से शुरू हुई। रिपोर्ट के मुताबिक आग डेटा सेंटर के बैटरी सेक्शन में लगी थी, जिससे काफी नुकसान हुआ। शुक्रवार को आउटेज फिर भी सीमित थी, वहीं शनिवार को दिक्कतें और भी ज्यादा बढ़ गईं और दुनियाभर के यूजर्स परेशान हुए। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि समस्या कब तक ठीक होगी। सिराज/ईएमएस 25मई25