खेल
25-May-2025


मुम्बई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में अपनी टीम की हार के बाद अंपायर के एक फैसले की कड़ी आलोचना की है। प्रीति ने सोशल मीडिया पर तीसरे अम्पायर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उसने गलत फैसला दिया। इस मैच के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पंजाब के शशांक सिंह ने हवा में उछाल दी तो लगा कि छक्का हो गया पर पर तीसरे अम्पायर ने नहीं दिया। तीसरे अंपायर ने इस मामले की जांच के बाद कि गेंद रोकते समय फील्डर करुण नायर का पैर बॉउन्ड्री पर नहीं था। इसलिए एक रन ही मिलेगा। प्रीति ने कहा कि करुण के अनुसार भी वह छक्का ही था। इसके बाद प्रीति ने सोशल मीडिया में कहा, “इतने हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जब तीसरे अम्पायर के पास कई तरह की तकनीकें मौजूद है तो ऐसी स्थिति में गलतियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस मैच में हार से पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में शीर्ष दो में रहने की संभावनओं को झटका लगा है। गिरजा/ईएमएस 25मई 2025