शाम 7:30 बजे से होगा मैच जयपुर (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अंतिम लीग मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनो का लक्ष्य जीत के साथ ही शीर्ष दो में जगह बनाने का प्रयास करना रहेगा। प्लेऑफ में शीर्ष शीर्ष दो में जगह बनाने वाली टीम को फाइनल के लिए एक अतिरिक्त अवसर मिलता है। अभी अंक तालिका में पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर है पर अगर वह मुंबई से हारी तो उसके 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा। पंजाब को शीर्ष दो में तभी जगह मिलेगी जब वह मुम्बई से जीत जाये और अन्य अन्य दोनो टीमें गुजरात टाइटंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने -अपने अंतिम लीग मुकाबले हार जाये। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसके शीर्ष दो में बने रहने की संभावनाएं कम हुईं। अब उसे मुंबई इंडियंस पर किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे अच्छा है।ऐसे में अगर वह पंजाब किंग्स से जीत जाती है तो उसे शीर्ष दो में जगह मिल सकती है पर इसके लिए उसे गुजरात टाइटंस और आरसीबी की हार की उम्मीद करनी होगी। पंजाब किंग्स को मुम्बई के खिलाफ मैचे में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी होगी। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 200 से अधिक रन का बचाव नहीं कर पायी थी। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा। बुमराह ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार गेंदबाजी कर 16 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज भी पंजाब के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का प्रयासा करेंगे। बल्लेबाजी में मुम्बई के पास रोहत शर्मा और सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं पंजाब की बल्लेबाजी कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पर निर्भर करेगी। पंजाब के पासा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज है जो मुम्बई के बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं देंगे। दोनो ही टीमों का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है, ऐसे में दोनो ही जीत की प्रबल दावेदार हैं। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, रघु शर्मा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह। पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पी. अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, वी. विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन। गिरजा/ईएमएस 25मई 2025