हाथरस (ईएमएस)। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई घायल, पुलिस द्वारा घायल महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वरमाना ओदपुरा निवासी भूरी सिंह की पत्नी ममता हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,महिला की चीख पुकार सुन आसपास के दर्जनों व्यक्ति मौके पर एकत्रित हो गए वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस द्वारा घायल महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जाम महिला का उपचार जारी है l ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 25 मई 2025