26-May-2025
...


मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता खड़गे ने कसा तंज नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने वाले हैं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार द्वारा अच्छे दिन के अपने वादे को पूरा करने में किए गए प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। एक्स पर खड़गे ने मौजूदा शासन के बारे में कई चिंताओं को उजागर किया है, जिसमें बेरोजगारी, नौकरी और आय के वादे, हाशिए पर पड़े समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियां, बढ़ती मुद्रास्फीति और असमानता, मेक इन इंडिया जैसी पहलों में रुकावटें, तनावपूर्ण विदेशी संबंध और लोकतांत्रिक संस्थानों का कमजोर होना शामिल है। खड़गे ने लिखा कि 26 मई 2014, 11 सालों में बड़े-बड़े वादों को खोखले दावों में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की है कि अच्छे दिन की बात अब एक डरावने सपना लगती है। सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में ग़ायब। किसान की न आय दोगुनी हुई, ऊपर से खाने पड़ी रबर बुलेट। महिला के आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार। कमज़ोर वर्ग एससी/एसटी/माइनोरेटी पर भयावह अत्याचार, हिस्सेदारी ख़त्म। अर्थव्यवस्था में महँगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, मेक इन इंडिया रहा फ्लॉप और असमानता चरम पर उन्होंने आगे लिखा कि विदेश नीति वादा था “विश्वगुरु” बनने का, बिगाड़े हर देश से सम्बन्ध। लोकतंत्र हर स्तंभ पर आरएसएस का हमला, ईडी/सीबीआई का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता उजाड़ दी। 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान। 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान!! केंद्र में बीजेपी का निर्बाध अभियान 2014 में शुरू हुआ जब भगवा पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। इसने 2019 और 2024 के आम चुनावों में सत्ता बरकरार रखी, जिससे लगातार तीन कार्यकाल पूरे हुए। 2014 में अपनी पार्टी की जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि भारत जीत गया है भारत विजयी है। अच्छे दिन आने वाले हैं। सिराज/ईएमएस 26मई25