मुम्बई (ईएमएस)। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के नये कप्तान बने शुभमन गिल से कहा है उन्हें कप्तानी के दौरान अपने व्यवहार का भी ध्यान रखना होगा। गावस्कर ने कहा, कप्तान बने नये खिलाड़ी पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि टीम का सदस्य होने और कप्तान होने में बहुत अंतर होता है क्योंकि जब आप टीम के सदस्य होते हैं, तो आप आम तौर पर अपने करीबी खिलाड़ियों के साथ ही बातचीत करते हैं पर जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको इस तरह से समान व्यवहार करना चाहिए कि टीम के सभी खिलाड़ी आपका सम्मान करें क्योंकि उसका व्यवहा प्रदर्शन से भी अहम होता है। वहीं इससे पहले शुभमन के कप्तान बनने पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा थ कि शुभमन आज कप्तान बने हैं पर इसका पूरा श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है। युवराज ने शुभमन को काफी कुछ सिखाया जिसका परिणाम अब सामने आया है। योगराज ने शुभमन के करियर को आकार देने में मजबूत मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन को भी अहम बताया। साथ ही कहा कि अगर शुभमन गिल आज कप्तान बने हैं और लंबे समय तक बने रहेंगे, तो इसके पीछे युवराज का मार्गदर्शन होगा। शुभमन की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। गिरजा/ईएमएस 27मई 2025