खेल
28-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि 14 साल के उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भविष्य के सितारे हैं पर उन्हें अपने पैर जमीन में रखते हुए आत्ममुग्धता से बचना होगा। वॉ ने कहा कि वैभव के शॉट खेलने की टाइमिंग जबरदस्त है पर उन्हें अपने पर नियंत्रण बनाये रखना होगा। वॉ ने कहा कि कि वह लगातार आईपीएल नहीं देखते हैं पर उन्होंने वैभव के मैच देखे हैं जिसके आधार पर वह एक शानदार खिलाड़ नजर आता है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में ही शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था। टूर्नामेंट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। वॉ ने कहा, ‘14 साल की उम्र में उस पर कोई दबाव नहीं है। वह पूरी आजादी के साथ खेल रहा है जिसे देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उसके सामने चुनौती केवल नियंत्रण बनाए रखने की होगी। वॉ के अनुसार एक करोड़ से अधिक का आईपीएल करार हासिल करने वाला ये खिलाड़ी 16 वर्ष की उम्र के पहले ही करोड़पति बन जाएगा। ऐसे में उस पर अपेक्षाओं का काफी दबाव होगा। उन्होंने कहा, ‘क्या वह इसी उत्साह से खेल सकेगा, इसी आजादी से बल्लेबाजी करेगा ? यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘उसके पास कौशल है और वह मानसिक रूप से मजबूत है। आप चाहते हैं कि उसके जैसा बल्लेबाज सफल हो। क्रिकेट के लिए यह शानदार कहानी है। मैं आईपीएल ज्यादा नहीं देखता पर इस तरह का कोई खिलाड़ी आता है तो देखने का मन करता है। उन्होंने कहा कि भारत में हर नए सितारे की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है लेकिन इसकी किसी की भी तुलना उनसे नहीं होनी चाहिये क्योंकि तेंदुलकर जैसी प्रतिभा बार बार नहीं आती। साथ ही कहा कि पर्थ में 1991-92 में 18 वर्ष के तेंदुलकर की 114 रन की पारी आज भी याद की जाती है। वॉ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सचिन तेंदुलकर से किसी की भी तुलना हो सकती है। गिरजा/ईएमएस 28 मई 2025