कोरबा (ईएमएस) आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) मड़ई विकासखण्ड पोडी-उपरोडा जिला कोरबा छ.ग. में पदस्थ ए.एन.एम. को कदाचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, पोडी-उपरोडा, जिला कोरबा छ.ग. का पत्र क्रमांक/1098/अविअ/वाचक/2025, पोडी-उपरोडा 23.05.2025 की पृष्ठांकित प्रति अनुसार निवासी ग्राम बंजारी से बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र सुधार हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) मड़ई विकासखण्ड पोडी-उपरोडा जिला कोरबा में पदस्थ ए.एन.एम. के द्वारा 500/- रूपये की मांग करने एवं पैसा नही देने पर प्रमाण पत्र नही देने के संबंध में प्राप्त शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाया गया। इसके बाद निलंबन की कार्यवाही की गई। 27 मई / मित्तल