27-May-2025
...


कैम्प में कूड़ा बीनने वालों का किया जा रहा है पंजीयन भोपाल(ईएमएस)। भारत सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत नगर निगम, भोपाल द्वारा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर कूड़ा बीनने वालों के पंजीयन,गणना हेतु दो दिवसीय प्रोफाइलिंग कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। नमस्ते योजना का उद्देश्य प्रोफाइलिंग कैम्पों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा बीनने वालों के योगदान को मान्यता देना, उन्हें मजबूत करना और इसके लिए उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर उनके लिए सुरक्षित और टिकाऊ कार्य वातावरण सुनिश्चित करना है। नगर निगम, भोपाल द्वारा रिसोर्स ऑर्गनाइजेशन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट भोपाल के सहयोग से 19 मई 2025 से प्रारंभ होकर 25 जून 2025 तक प्रत्येक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविरों में असंगठित क्षेत्र में कूड़ा, कचरा बीनने वालों की जानकारी ई पोर्टल पर प्रोफाइलिंग की जा रही है जिसका उद्देश्य प्रोफाइलिंग के बाद इन्हें शासन की योजनाओं-आयुष्मान योजना, ई श्रम कार्ड, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, व्यवसायिक, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता प्रशिक्षण, पीपीई किट सहित आदि सुविधाओं का लाभ मिल सके। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में कूड़ा बीनने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से यह लोग वंचित रहते हैं। अधिकांश कूड़ा बीनने वालों के पास उनकी आईडी या कोई पहचान पत्र न होने के कारण वे शासन की योजनाओं से भी वंचित रहते हैं। नमस्ते योजना के अंतर्गत आयोजित शिविरों में ई पोर्टल पर इनका पंजीयन किया जाकर इन्हें व्यवसायिक पहचान पत्र जारी किए जाएंगे जिससे इन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके और इनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। निगम द्वारा 19 मई 2025 से दानापानी, जाटखेड़ी, भदभदा और बाबा नगर, शाहपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। बुधवार, 28 मई 2025 एवं गुरूवार, 29 मई 2025 को कजलीखेड़ा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर शिविर आयोजित किया जायेगा। हरि प्रसाद पाल / 27 मई, 2025