मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद से एक्टर परेश रावल चर्चाओं में हैं। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है, तो वहीं पैसों को परेश के फिल्म छोड़ने का कारण बताया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार, एक्टर सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ-साथ फैंस के लिए भी ये शॉकिंग बात थी। इस बीच परेश रावल की एक पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ये वीडियो परेश के एक पुराने इंटरव्यू की है। इसमें एक्टर ने फिल्म हेरा फेरी और अपने किरदार बाबू राव के फेम को लेकर बात की थी। परेश रावल ने कहा था कि उनके काम की तारीफ तो होती है, लेकिन वो उनके लिए गले का फंदा है। साथ ही परेश ने बताया था कि उन्होंने अलग-अलग डायरेक्टर के पास जाकर उनसे दरख्वास्त की थी कि वो बाबू राव का किरदार लेकर कोई और फिल्म बनाएं और अलग कहानी दर्शकों को परोसे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एक्टर ने कहा था, गले का फंदा है यार वो। आपको एक बात बोलूं, आपको बड़ा ताज्जुब होगा, मैंने किसी को ये बात बताई नहीं है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था। 2006 में पार्ट 2 (फिर हेरा फेरी) रिलीज हो गई थी। मैंने कहा था कि विशाल भाई मेरे पास एक फिल्म है। इसकी जो इमेज है न, मुझे इससे छुटकारा चाहिए। सेम गेटअप के अंदर लाग किस्म का रोल, आप दे सकते हैं मुझे। नहीं, अभी क्या हो गया है, जो भी आता है उसके दिमाग में हेरा फेरी है। मैं एक्टर हूं, मुझे फंसना नहीं है दलदल में। परेश ने आगे कहा था, फिर मैं 2022 में गया आर बाल्की के पास, मैंने कहा कि कुछ करके दो न, कुछ तोड़कर दो, इसी गेटअप में मुझे दूसरा किरदार दो एक। नहीं तो मुझे, ये दम घुटता है। खुशी तो होती है यार। ये बहुत ही बांधने वाली चीज है, इससे मुक्ति चाहिए, लिबरेशन चाहिए। नहीं तो बहुत गंदा है ये। पता है क्या होता है, जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो, तो आप वही चीज दोबारा दिखाते हो। मुन्ना भाई की तरह नहीं। कुछ तो अलग करो। 500 करोड़ गुडविल वाला किरदार है यार, इसको लेकर उड़ान तो भरो आप। लेकिन किसको करना नहीं है। आपको लगता है कि मैं नहीं करूंगा न तो ये प्रोजेक्ट अटक जाएगा। लेकिन खुशी नहीं है। परेश रावल के इस वीडियो पर यूजर्स का मिक्स रिएक्शन आ रहा है। सुदामा नरवरे/28 मई 2025