कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल कोतवाली क्षेत्र रेलवे स्टेशन के सामने एक कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में इमलीडुग्गु निवासी घनश्याम यादव घायल हो गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। घनश्याम बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था। रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचा था। इस बीच कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सडक पर गिर घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। कार चालक घटना पश्चात मौके से भाग निकला। 28 मई / मित्तल