ग्वालियर ( ईएमएस ) | राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण एवं पोषण की कड़ी में वंदेमातरम समूह द्वारा संस्कार भारती ग्वालियर एवं बालक सरस्वती विद्या मंदिर, गोरखी के सहयोग से 20 दिवसीय निःशुल्क व्यक्तित्व विकास शिविर एवं नाट्य कार्यशाला कलादर्शन-2025 का 19वें संस्करण का आयोजन 30 मई से 20 जून तक सरस्वती विद्यामंदिर गोरखी में शाम 5 से 7:30 बजे तक किया जाएगा। वन्दे मातरम समूह के अध्यक्ष चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार एवं संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चन्द्र दुबे ने ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से मुख्य रूप से नाटक, योगा, एरोबिक्स, घुड़सवारी, पेंटिंग, कराटे, रंगोली, नृत्य, फोटोग्राफी आदि विषयों पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर का मुख्य का आर्कषण 1857 की महानायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर आधारित महानाट्य होगा। इसके साथ ही नाट्य कार्यशाला में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर एक नाट्य प्रस्तुति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही जल संवर्धन एवं पर्यावरण को ध्यान में रखकर एक लघु फिल्म का निर्माण भी इस शिविर के अन्र्तगत किया जाएगा।