उन्नाव (ईएमएस)। यूपी के उन्नाव जिले में एक युवक सोमवार की शाम लखनऊ-कानपुर हाइवे पर वह टहलने गया था। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। इस घटना में बेटे का शव, जब गांव पहुंचा तो मां को गहरा सदमा लग गया, जिसके चलते मां ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ मां और बेटे की अर्थी उठी। यह घटना जिसने भी सुनी वह आश्चर्यचकित हो गया। वारदात अजगैन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। नवाबगंज कस्बे का रहने वाला एक युवक अंकित सिलाई का काम करता है। बीती शाम वह खाना खाने के बाद लखनऊ-कानपुर हाइवे पर वह टहलने निकला था। टहलते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब अंकित का शव मंगलवार को घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। तभी मां ने भी बेटे का शव देखा तो उसे गहरा सदमा लग गया। वह बेहोश हो गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दोनों की अर्थी एक साथ उठाई और उनका क्रिया क्रम किया। जितेन्द्र 28 मई 2025
processing please wait...