भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा इलाके में बीती रात चलते ऑॅटो में सवार महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर चंपत हो गए। थाना पुलिस के मुताबिक 51 वर्षीय अमीन खान झारखंड में रहते हैं, और इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन में पदस्थ हैं। वह 2013 से 2017 के बीच भोपाल में ही रहे हैं। करीब तीन दिन पहले वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे, जहां से बीती सुबह भोपाल लौटे और इंडियन ऑयल के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। सुबह उन्होंने बैंक के लॉकर में रखा अपनी पत्नी का ढाई तोला सोने का हार निकाला था। रात को वह ओरा मॉल के पास अपनी पत्नी के साथ ऑटो में सवार होकर गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे। रास्ते में रोहित नगर के पास बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और चलते ऑॅटो में उनकी पत्नी के हाथ में रखा हुआ पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में सोने का हार,मोबाइल और पांच हजार की नकदी रखी थी। शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियो का कहना है कि आरोपियों का सुराग जुटाकर जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा। जुनेद / 29 मई
processing please wait...