- पारिवारिक तनाव की बात आ रही सामने भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के निशातपुरा थाना टीआई रूपेश दुबे ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए रविवार रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी इलाज के लिये उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, फिलहाल उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना के पीछे पारिवारिक तनाव की बात सामने आ रही है। टीआई रूपेश दुबे के जहर खाने की सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है। रविवार रात इसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया। बताया जा रहा है कि टीआई रूपेश दुबे की पत्नी से फोन पर बातचीत चल रही थी, उसी दौरान उन्होंने जहर खाते हुए यह बात पत्नी को बताई। जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना की खबर लगने पर पुलिस विभाग के अनेक अफसर अस्पताल पहुंच गये थे। जुनेद / 21जुलाई