- हमसफर एक्सप्रेस से चोरी किया था महिला का कीमती पर्स भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की जीआरपी पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसी संगीन वारदातो को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश रिजवान उर्फ गोल्डन को रनिंग ट्रैन से महिला का कीमती पर्स चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस डायरी मिलने के बाद बदमाश को 6 घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दबोचते हुए उसके पास से चोरी किया गया करीब डेढ़ लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। जीआरपी भोपाल थाना टीआई जहीर खान से मिली जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर निवासी अमन अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया की वह अपनी पत्नी के साथ 18 जुलाई को पुरी हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच बी-5 में नागपुर से इंदौर का सफर कर रहे थे। ट्रेन के भोपाल स्टेशन से गुजरने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी ने देखा तो उनका लेडीज पर्स गायब था। चोरी गये पर्स में सोने की अंगूठी, एक घड़ी, आईफोन मोबाइल, 10 हजार की नगदी रखी थी। पर्स चोरी होने की शिकायत जीआरपी इंदौर में की गई थी। इंदौर जीआरपी ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी असल कायमी के लिए जीआरपी भोपाल भेजी। जीआरपी भोपाल ने असल कायमी कर स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें पुरी हमसफर एक्सप्रेस के बी-5 कोच से एक संदिग्ध व्यक्ति उतरते हुए दिखा। संदेही की पहचान टीला जमालपुरा निवासी रिजवान उर्फ गोल्डन पिता मक़सूद उर्फ मसूद हुसैन के रूप में हुई। बाद में टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने पर्स चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया। बदमाश अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए ट्रेनों में चोरियां कर रहा था। उसके खिलाफ 13 अपराध दर्ज हैं। चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बदमाश को पकड़ने में जीआरपी भोपाल की टीम निरीक्षक जहीर खान, राजेश शर्मा, अनिल सिंह, संजय धाकड़, मक़सूद खान, सचिन जाट, और बृजेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद / 21 जुलाई