चंडीगढ़ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कंधे की चोट से उबरने के बाद आईपीएल में अच्छी वापसी की है जबकि कई अन्य खिलाड़ी अगले माह होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी के लिए स्वदेश लौट गये है। वहीं हेजलवुड का मानना है कि लय हासिल करने के लिए मैच खेलना सबसे अच्छा होता है। उनका ये भी कहना है कि इससे उन्हें (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में सहायता मिलेगी। हेजलवुड ने वापसी के बाद भी शानदार गेंदबाजी की है। पहले क्वालीफायर में ही इस गेंदबाज ने 3.1 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट लेकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत में भी अहम भूमिका निभाई है। हेजलवुड के इस प्रदर्शन से पता चलता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उनकी तैयारी बेहतर होती जा रही है। आरसीबी के लिए एक माह के बाद मैदान में उतरे हेजलवुड ने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी करनी है, आप जानते हैं कि मैं दुनिया में कहीं भी रहूं, मुझे उस डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयार होने के लिए गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि तैयारी के लिए मैदान पर खेलने से अच्छी कोई जगह नहीं है। ये सही है कि आपको अधिक गेंदबाजी करनी होगी और टेस्ट के लिए समय-समय पर अधिक घंटे प्रशिक्षण लेना होगा। मैच के लिए लय हासिल करने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई जगह कोई और नहीं है। हेजलवुड को टेस्ट प्रारुप का गेंदबाज माना जाता था पर उन्होंने टी20 प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस जैसे बल्लेबाजों को भी आउट किया है। उन्होंने कहा, ‘ मैं वैसी ही गेंदबाजी की जैसी की टेस्ट मैचों में भी करता हूं। हेजलवुड ने इस सत्र में केवल 11 मैचों में 21 विकेट लिये हैं और इस दौरान उनका औसत 15.80 का रहा है। हेजलवुड ने कहा, ‘मैंने पिछले कुछ सप्ताह में वापसी के लिए अपने कंधों पर बहुत मेहनत की है और पिछले 10 दिनों में अच्छी गेंदबाजी की और अब यहां आकर अच्छा लग रहा है। यहां पिच से मदद मिल रही थी। साथ ही कहा कि मुझे तेज यॉर्कर या अतिरिक्त प्रयास वाली गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के होने से भी काफी सहयोग मिला। हेजलवुड ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमारे पास हर विभाग में अच्छे विकल्प है। मुझे लगता है कि पांच या छह गेंदबाजों में से कोई भी मैच में किसी भी समय गेंदबाजी कर सकता है, चाहे वह शुरुआत हो, बीच में या आखिरी ओवरों हो। गिरजा/ईएमएस 31 मई 2025
processing please wait...