रुड़की (ईएमएस)। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर में महबूब नाम के एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा पड़ोस में खेल रही सात साल की एक बच्ची को पकड़कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा महबूब को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बता दे की मंगलौर निवासी एक व्यक्ति के घर में एक कुतिया ने बच्चों को जन्म दिया था। 31 मई को सात साल की पड़ोस की एक बच्ची कुतिया के बच्चों को देखने के लिए गई थी। जहां पर बच्ची कुतिया के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले महबूब नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची को पकड़ लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महबूब के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। पड़ोस के एक युवक ने महबूब की हरकत को देख लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद बच्ची के परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी महबूब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महबूब को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में शिकायत की पुष्टि हुई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 जून 2025
processing please wait...