रायगढ़(ईएमएस)। जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए चक्रधरनगर पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 23 लीटर महुआ शराब और 56 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई है। साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। ग्राम बनखेता में पुलिस ने आरोपी सुकरू उरांव (40 वर्ष) के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹800 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। महापल्ली के मेन रोड धरम चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब तस्कर परमेश्वर सतनामी (28 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से 56 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत ₹5,040 है, और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 13 AD 5652) जब्त की गई। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹25,000 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। महापल्ली में बटमूल कॉलेज के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां शंकर सतनामी (22 वर्ष) को उसके घर के बाहर बिक्री के लिए रखी 15 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ लिया गया। बरामद शराब की कीमत करीब ₹3,000 बताई गई है। चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी सहित कई पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जून 2025