मुम्बई (ईएमएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट एशियाई और दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 77 अंकों की गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.14 फीसदी टूटकर 24,716.60 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर अडाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, इटरनल (जोमेटो), पावर ग्रिड कॉर्प, एसबीआई के शेयर उछले जबकि टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक टॉप के शेयर गिरे। आज रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, मेटल में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है। बैंकिंग, ऑटो और आई शेयर में गिरावट रही। वहीं एफएमसीजी और उर्जा शेयर्स में बढ़त रही। बाजार जानकारों के अनुसार मेटल पर अमेरिकी टैरिफ से भारतीय निर्यातकों को खतरा पैदा हुआ है जिससे भी बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा कमजोर वैश्विक संकेत और व्यापार तनाव की आशंका से भी बाजार पर दबाव पड़ा है। अमेरिकी फेड की टिप्पणी और नौकरियों के आंकड़ों से पहले सावधानी बरतने से भी निवेशक बाजार से दूर रहे। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्टील आयात पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने के ऐलान से मेटल स्टॉक्स में गिरावट आई। इसके सीधा सार बाजार पर भी बड़ा। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर 81,214 पर खुला। हालांकि खुलते ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 675.09 अंक की गिरावट लेकर 80,775.92 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 24,669.70 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में गिरावट गहरी हो गई। जिसके बाद यह 198.45 अंक फीसदी की गिरावट के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। ट्रम्प की तरफ से स्टील आयात पर टैरिफ में भारी वृद्धि की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निक्केई में 1.21 फीसदी की गिरावट आई। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.83 फीसदी की गिरावट आई। एएसएक्स200 में 0.1 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर, कोस्पी ने इस रुझान को पलटते हुए 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की। चीन, मलेशिया और न्यूजीलैंड के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे। जून के पहले कारोबारी सेशन से पहले अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक-100 वायदा दोनों में 0.3 फीसदी की गिरावट आई। जबकि डॉव जोन्स फ्यूचर्स में भी 0.3फीसदी की गिरावट आई। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर मिलाजुला सत्र रहा। एसएंडपी 500 लगभग अपरिवर्तित रहा, केवल 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ। नैस्डैक में 0.32 फीसदी की गिरावट आई, जबकि डॉव जोन्स में 0.13 फीसदी की वृद्धि हुई। गिरजा/ईएमएस 02 जून 2025
processing please wait...