- फिर मांगी माफी – जानें दिलचस्प किस्सा मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी ने अपनी दमदार आवाज और खलनायकी से सिनेमा को एक अलग मुकाम दिया। उन्होंने हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार को ऐसा चेहरा दिया जिसे आज भी लोग भूले नहीं हैं। मोगैम्बो से लेकर ठाकुर दुर्जन सिंह तक, उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के ज़हन में ताजगी के साथ बसे हैं। लेकिन पर्दे पर खौफ पैदा करने वाले अमरीश पुरी असल जिंदगी में बेहद अनुशासित और पारिवारिक इंसान थे। हालांकि एक बार ऐसा वाकया हुआ जिसमें उन्होंने आमिर खान को सबके सामने डांट दिया था। यह किस्सा 1984-85 के बीच का है जब फिल्म ‘जबरदस्त’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में सनी देओल, संजीव कुमार, राजीव कपूर और रति अग्निहोत्री जैसे कलाकार थे और इसे आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन निर्देशित कर रहे थे। उस वक्त आमिर खान एक्टिंग में नहीं आए थे और एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी एक सीन को बार-बार भूल जा रहे थे। आमिर, जो परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं, बार-बार उन्हें यह याद दिला रहे थे कि उन्होंने पिछला शॉट कैसे दिया था और अब कैसे देना है। कुछ बार टोके जाने के बाद अमरीश पुरी गुस्से में आ गए और उन्होंने आमिर को सबके सामने डांट लगा दी। सेट पर मौजूद सभी लोग चुप हो गए और आमिर खुद भी बिना कुछ कहे सिर झुकाकर खड़े रहे। थोड़ी देर बाद जब अमरीश पुरी का गुस्सा शांत हुआ, तो उन्होंने आमिर को पास बुलाया और उनसे माफी मांगी। उन्होंने माना कि उनका रिएक्शन थोड़ा ज्यादा हो गया था, लेकिन आमिर की नीयत सही थी। यह वाकया आमिर के शुरुआती करियर का एक अहम हिस्सा बन गया। अमरीश पुरी की पहचान उनकी गूंजती हुई आवाज से थी, लेकिन यह कुदरती नहीं थी। वह अपनी आवाज को बनाए रखने के लिए रोजाना तीन घंटे अभ्यास करते थे। अपनी निजी जिंदगी में वह बेहद सादा और पारिवारिक व्यक्ति थे, जो अपने पोते-पोतियों के साथ खेलना और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते थे। उनका जीवन इस बात की मिसाल है कि एक बड़ा कलाकार बनने के लिए अनुशासन और विनम्रता कितनी जरूरी है। डेविड/ईएमएस 03 जून 2025
processing please wait...