03-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ गई है। एक्सेल एंटरटेनमेंट का हमेशा से लीक से हटकर और दमदार कहानियों वाली फिल्मों को बढ़ावा देने में खास योगदान रहा है। अब वह इस प्रेरणादायक कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा। तन्वी द ग्रेट एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुश्किल हालात और समाज की बंद सोच के खिलाफ खड़ी होकर भी हार नहीं मानती। फिल्म उसकी उस जिद और हौसले को दिखाती है जिससे वह प्यार और उम्मीद के सहारे जीत हासिल करती है। यह फिल्म पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही जा चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े आयोजनों में इसकी स्क्रीनिंग हुई है और इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी ने कहा कि तन्वी द ग्रेट दिल को छूने वाली भावनाओं और इंसानी हौसले की ताकत को दिखाने वाली फिल्म है और उन्हें इसे दुनियाभर में दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है। फरहान अख्तर ने कहा कि फिल्म के पीछे जो सोच और जुनून है, वह बेहद प्रेरणादायक है और एक्सेल इस खूबसूरत फिल्म को सपोर्ट करने पर गर्व महसूस करता है। वहीं, अनुपम खेर ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह एक्सेल एंटरटेनमेंट की शानदार सोच और उनकी कहानियों के हमेशा से प्रशंसक रहे हैं और उनकी टीम के जुड़ने से इस फिल्म को और ऊंचाइयों तक ले जाने का सफर और मजबूत हुआ है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम. नास्सर और पहली बार अभिनय कर रही शुभांगी नजर आएंगी। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवाणी ने दिया है। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025