05-Jun-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व ईदुज्जुहा बकरीद 7 जून को परंपरा आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुस्लिम बहुत क्षेत्रों में ईदुज्जुहा की जोरदार तैयारियाँ की जा रही है। ईद के मौके पर ईदगाह कलाँ रानीताल में प्रात: 10.30 बजे ईदुज्जुहा की नमाज अदा की जाएगी। नमाजियों से समय के पूर्व ईदुज्जुहा की नमाज अदा करने ईदगाहकलाँ रानीताल पहुंचने की अपील की गई है। मोमिन ईदगाह गोहलपुर में प्रात: दस बजे, ईदगाह सदर में प्रात: 9.30 बजे तथा गढ़ा ईदगाह में प्रात: दस बजे ईदुज्जुहा की नमाज अदा की आएगी। सुनील साहू / मोनिका / 05 जून 2025/ 05.08