08-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में जहां राजनीतिक दल व्यस्त हैं, वहीं राज्य चुनाव आयोग भी कमर कस रहा है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने कल 10 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिला कलेक्टरों की बैठक आयोजित की है। इस बैठक में मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में चुनाव की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। खास बात यह है कि इन जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि बैठक के लिए क्या तैयारी करनी है और क्या जानकारी अपने साथ लानी है। स्वेता/संतोष झा- ०८ जुलाई/२०२५/ईएमएस