इन्दौर (ईएमएस) निपानिया स्थित वर्कआउट वर्ल्ड जिम में जिम ट्रेनर द्वारा एक हिंदू लड़की के साथ मारपीट और उस पर दबाव बनाने की घटना की जानकारी लगने के बाद वहां पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिम ट्रेनर को पकड़ लसूडिया थाना पुलिस के हवाले किया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को पहले जिम ट्रेनर ने अपना नाम संजय गुप्ता बताया था लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली नाम समीर खान बताया। वो सागर का रहने वाला है और यहां इन्दौर में जिम में ही रहता था। हिन्दू संगठन के मानसिंह राजावत के अनुसार सूचना मिली थी कि निपानिया में एक जिम में युवती से मारपीट हो रही है, जिसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जिम ट्रेनर को पकड़ा। पहले वह अपना नाम संजय गुप्ता बता रहा था, बाद में उसने अपना नाम संजय खान उर्फ समीर निवासी सागर बताया। इस दौरान मौके पर हिन्दू संगठन के लकी बाहुबली, मेवाती कुलदीप सिंह, प्रथम गौर, वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई हिंदूवादी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।मौके पर पहुंची लसूडिया थाना पुलिस टीम उसे थाने लेकर गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते उसे जेल भिजवा दिया है। आनन्द पुरोहित/ 06 जून 2025
processing please wait...