बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी रही। शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार और भारी मात्रा में गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले शुक्रवार, 6 जून को सुरक्षाबलों ने तेलंगाना राज्य समिति के शीर्ष नक्सली नेता भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू को मुठभेड़ में मार गिराया था। भास्कर सीपीआई (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमरम भीम (MKB) डिवीजन का सचिव था। उस पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उरूमादला गांव का निवासी था और पार्टी की स्पेशल जोनल कमेटी (SZC) का भी सदस्य था। इसी अभियान के तहत 5 जून को केंद्रीय समिति के सदस्य और शीर्ष नक्सली नेता गौतम उर्फ सुधाकर को भी ढेर किया गया था। उसके पास से भी एक AK-47 राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। अब तक इस अभियान में सुरक्षाबलों ने कुल चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है, जिनमें दो शीर्ष स्तर के कमांडर शामिल हैं। ऑपरेशन में मिली इन सफलताओं से सुरक्षाबलों का मनोबल उच्च हुआ है, वहीं नक्सल संगठन को गंभीर रणनीतिक झटका लगा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जून 2025
processing please wait...