06-Jul-2025
...


अल्का लांबा बोलीं-वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी, झूठ फैला रही बीजेपी नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुट हैं। इस बीच कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सैनिटरी पैड्स को लेकर एक विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया कि सैनिटरी पैड के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरु हो गई है। कांग्रेस महिला विंग ने बिहार में 5 लाख सैनिटरी पैड मुफ्त में बांटने का अभियान शुरू किया है। इन पैड्स के पैकेट पर राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी है, लेकिन वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि खुद सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी है। इस दावे का कांग्रेस ने खंडन किया है। महिला कांग्रेस प्रमुख अल्का लांबा ने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी है। बीजेपी झूठ फैला रही है। पैड के ऊपर कोई भी तस्वीर नहीं है। वीडियो में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। अल्का लांबा ने खुद एक वीडियो जारी कर वास्तविक सैनिटरी पैड्स को दिखाया और कहा कि यह महिलाओं की गरिमा से जुड़ा मामला है, बीजेपी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो फर्जी वीडियो फैलाया जा रहा है उसका खामियाजा बीजेपी को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि क्या बीजेपी नहीं चाहती कि हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षित सैनिटरी पैड्स मिलें? क्या महिलाओं की सेहत पर राजनीति करना अब बीजेपी की रणनीति बन गई है? कांग्रेस और राजद ने माई बहन मान योजना की घोषणा की है। हर महिला के खाते में हर महीने 2,500 भेजने का वादा किया गया है। जदयू ने महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। बीजेपी ने भी महिलाओं के लिए विशेष शक्ति केंद्र योजना को फिर से सक्रिय किया है। वायरल वीडियो सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर दिखाने का दावा करता है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि यह सिर्फ पैकेट पर लगी प्रचार सामग्री है, न कि पैड पर। इस विवाद से साफ है कि बिहार चुनाव से पहले सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा और फेक न्यूज का दौर एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। सिराज/ईमएएस 06जुलाई25 ----------------------------------