अंतर्राष्ट्रीय
08-Jun-2025


डेमोक्रेट्स को फंडिंग की तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका अरबपति इलॉन मस्क के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। ट्रम्प ने मस्क को चेतावनी दी कि अगर विपक्षी डेमोक्रेट्स का साथ दिया तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। ट्रम्प और मस्क ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर आमने-सामने हैं। ट्रम्प इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ। यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 22 मई को सिर्फ 1 वोट के अंतर से पास हो चुका है। इसके समर्थन में 215 और विरोध में 214 वोट मिले थे। अब यह सीनेट में विचाराधीन है, जहां इसे 4 जुलाई 2025 तक पास किया जाना है। मस्क अब ट्रम्प के इस विधेयक के रास्ते में बड़ी रुकावट बनते दिख रहे हैं। ट्रम्प का दावा है कि यह ‘देशभक्ति से भरा हुआ’ कानून है। इसके पारित होने से अमेरिका में निवेश बढ़ेगा और चीन पर निर्भरता घटेगी। जबकि मस्क इसे पोर्क फिल्ड यानी कि बेकार खर्चों से भरा बिल मानते हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक इस बिल को पास होने से रोकने के लिए मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के 3 सांसदों को अपनी तरफ कर लिया है। बिल के खिलाफ वोट देंगे 3 रिपब्लिकन सांसद मस्क का कहना है कि यह सरकारी सब्सिडी बांटने वाला ‘लूट का दस्तावेज’ है। यह राष्ट्रीय घाटे को 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाएगा। उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों को चेतावनी दी कि जो इस बिल का समर्थन करेंगे, 2026 के मध्यावधि चुनावों में उनके खिलाफ वोटिंग की जाएगी। मस्क ने ट्रम्प के पुराने पोस्ट शेयर किए, जिसमें ट्रम्प खुद कर्ज बढ़ाने की आलोचना करते थे और कहा कि ट्रम्प अब अपने ही सिद्धांतों के खिलाफ जा रहे हैं। कुछ रिपब्लिकन सीनेटर जैसे कि रैंड पॉल, रॉन जॉनसन और माइक ली खुलकर मस्क के समर्थन में आ गए हैं और बिल में बदलाव चाहते हैं। इन सांसदों ने कहा है कि वे बिल के खिलाफ वोट देंगे। ट्रम्प इसे अपनी आर्थिक योजना की रीढ़ मानते हैं, लेकिन अगर मस्क की लॉबिंग असर दिखाती रही, तो ट्रम्प को न सिर्फ बिल में बदलाव करना पड़ सकता है, बल्कि उन्हें अपनी ही पार्टी में समर्थन जुटाने के लिए अलग रणनीति अपनानी होगी। ट्रम्प समर्थकों का कहना है कि बिल में बाइडेन सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर एनर्जी के लिए दी जाने वाली टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है, जो मस्क की कंपनी टेस्ला को नुकसान पहुंचा सकता है। बिल को पारित कराने पूरा जोर लगाया अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन के पास 53-47 का मामूली बहुमत है। 3 सीनेटर पहले ही बिल के खिलाफ वोट देने की बात कह चुके हैं। ऐसे में मामला 50-50 पर आ चुका है। अगर 1 और सांसद भी इस बिल के खिलाफ वोट देता है तो ट्रम्प इस बिल को पास नहीं करा पाएंगे। ट्रम्प के साथ दिक्कत यह है कि अगर ये बिल सीनेट में पास नहीं हुआ तो इसे एक बार फिर से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पास कराना होगा। जबकि ट्रम्प इस सदन में यह बिल सिर्फ 1 वोट के अंतर से पास करा पाए थे। मस्क के विरोध के बावजूद ट्रम्प इस बिल को पास कराने की कोशिशों में जुट गए हैं। उन्होंने कई सीनेटर के साथ मुलाकात की है और फोन पर बात भी की है, ताकि उन्हें बिल के समर्थन में वोट देने के लिए मनाया जाए। इसके अलावा ट्रम्प बिल में थोड़े बहुत संशोधन करने पर भी विचार कर रहे हैं। विनोद उपाध्याय / 08 जून, 2025