- योग दिवस को एक दशक पूरा होने पर पर्यटन स्थलों पर भी होंगे आयोजन, काउंटडाउन भी चलाएंगे भोपाल (ईएमएस)। इस साल योग दिवस पर होने वाले आयोजन के लिए केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की वेब लिंक पर आयोजक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार ने इस साल होने वाले योग कार्यक्रम के लिए एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम तय की है। योग के कार्यक्रम जिला मुख्यालयों पर होने के साथ पर्यटन स्थलों पर भी किए जाएंगे। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूरा होने पर काउंटडाउन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में 21 जून को जिला, विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में सभी स्कूल, कॉलेज (स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि शिक्षा) पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई एवं सभी शासकीय एवं निजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी शामिल होंगे। योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन सहित आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी इस आयोजन के लिए तय की जाएगी। विनोद / 12 जून 25
processing please wait...